बालोद

गंदे बर्तन में पानी पीने मजबूर हैं महाविद्यालय छात्र, प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
25-Nov-2021 6:11 PM
गंदे बर्तन में पानी पीने मजबूर हैं महाविद्यालय छात्र, प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद,  25 नवंबर। बालोद जिले के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। यहां पर महाविद्यालय छात्र-छात्राएं हाथों में ड्रम हुआ बर्तन लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने में बैठ गए और महाविद्यालय प्रबंधन सहित जनभागीदारी समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि यहां पर उन्हें इतने गंदे बर्तन में पानी दिया जाता है, जिन्हें बाथरूम में रखा जाता है, क्या उन्हें स्वच्छ पानी पीने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि बर्तनों की साफ-सफाई भी नहीं होती और स्वच्छ पेयजल भी नहीं मिलता। छात्र-छात्राएं प्रदर्शन करते रहे और प्रबंधन के सामने आने के इंतजार करते रहे, परंतु घंटों बीत जाने के बाद भी प्रबंधन सामने नहीं आया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news