कोण्डागांव

स्कूल में मना अमृत महोत्सव
25-Nov-2021 6:41 PM
स्कूल में मना अमृत महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 25 नवंबर।
कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के आदेशानुसार केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलेमुरवेंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतलाम वट्टी, सरपंच कमीला अंचला, उपसरपंच धनराज पटेल आदि अतिथियों की मौजूदगी में सर्वप्रथम भारत माता एवं वीर पुरुषों की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति संगीत पर सामूहिक नृत्य व गायन भी किया गया। जहां अतिथियों के हाथों प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय से प्राप्त की है। और मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज इसी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुझे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है। साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर के भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर जैसे बड़े पदों तक आसीन होने की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान शा.उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य पुरुषोत्तम निषाद, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक निर्मल तिवारी, शा. प्राथमिक शाला के प्राचार्य टी.आर मंडावी समेत समस्त पंचगण, ग्राम के  प्रमुखजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news