गरियाबंद

मंत्री को सौंपे ज्ञापन का शीघ्र असर
25-Nov-2021 8:12 PM
मंत्री को सौंपे ज्ञापन का शीघ्र असर

दिवंगतों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 नवंबर।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद के द्वारा अमरजीत भगत प्रभारी मंत्री जिला गरियाबंद के पीपरछेड़ी आगमन पर हुए कार्यक्रम में सौंपे गए ज्ञापन का शीघ्र असर हुआ।  इसके तहत कल देर शाम 16 दिवंगत पीडि़तों के परिजनों का अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी किया गया।

कलेक्टर  एवं जिला शिक्षा अधिकारी के त्वरित कार्यवाही से आज सुखद परिणाम के रूप में अनुकम्पा आदेश प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की अनुकम्पा पीडि़त परिजनों ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

त्वरित अनुकंपा आदेश जारी करने में कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री चौरसिया जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, सहायक आयुक्त  सुखदेव, जिला कोषालय अधिकारी श्री तिवारी, डीएमसी, सभी विकासखंड शिक्षाधिकारी,  एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के  पदाधिकारी में जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रांतीय पदाधिकारी यशवंत बघेल, विनोद सिन्हा पूरन साहू छन्नूलाल सिन्हा गिरीश शर्मा, गीता शरणागत, भुवन यदु, नंदकुमार सुरेश केला, सलीम मेमन ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, हुलस साहू, संतोष साहू, गोविंद पटेल, संजय यादव, खेमराज यादव, कृष्णकुमार बया, जमशीर कुरैशी, सनत यदु, घनश्याम देवांगन, टिकेंद्र यदु, घनश्याम दिवाकर, आर एस कंवर, गोवर्धन यदु, यशवंत नाग, आसिफ मेमन, इम्मू खान, मनोज तिवारी, नरेश्वर यदु, भगवंत कुटारे, मुकुंद कुटारे, दिनेश निर्मलकर, इरफान कुरैशी, द्वारिका सिन्हा, किरण साहू, लता ध्रुव, संजीव सोनटेके, अनिता मेश्राम, ईश्वरी सिन्हा, अंजू धेवरिया, मीना चक्रधारी, प्रतिभा सकरिया आदि ने आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news