कोण्डागांव

22 दिसंबर तक चलेगा मलेरिया मुक्ति अभियान
25-Nov-2021 9:04 PM
22 दिसंबर तक चलेगा मलेरिया मुक्ति अभियान

कोण्डागांव, 24 नवंबर। कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान तृतीय चरण और बस्तर संभाग पंचम चरण मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने के लिए  21 नवंबर से 22 दिसंबर  तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मलेरिया धनात्मक पाए गए व्यक्तियों के समूल उपचार और फॉलोअप किया जाएगा।

इस अभियान में कोण्डागांव जिले के 157 ग्रामों को चिन्हांकित किया गया है। चिन्हांकित ग्रामों में पूर्व वर्ष की तुलना मलेरिया प्रकरण में वृद्धि हुई है। इस प्रकार जिले के 5 विकासखण्डों के 69 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत 157 ग्रामों के कुल 128464 लोगों की मलेरिया जांच आरडी कीट से की जाएगी। ऐसे व्यक्ति जिनमें धनात्मक प्रकरण पाए जाएगें उनकी एक माह बाद पुन: रक्त पट्टी बनाकर जांच की जाएगी। अभियान पूरे जिले में 166 सर्वे दलों का गठन किया गया है। इन सर्वे दलों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताए मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सर्वे का कार्य करेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news