बलौदा बाजार

स्काउटिंग जीवन को ऊंचाई ले जाने के लिए पहला कदम- टेकलाल
26-Nov-2021 5:54 PM
स्काउटिंग जीवन को ऊंचाई ले जाने के लिए पहला कदम- टेकलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सरसीवां, 26 नवंबर।
शाउमावि खम्हरिया में पांच दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान एवं रोवर रेंजर निपुण पुन: जांच शिविर का आयोजन रखा गया । समापन की पूर्व संध्या पर ग्रेट कैम्प फायर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाउमावि खम्हरिया के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष विशेषर साहू थे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अध्यक्ष टेकलाल साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाउमावि खम्हरिया के प्राचार्य एस एल पटेल,  जनभागीदारी समिति सदस्य नारायण साहू, दरसराम टंडन, सहायक जिला कमिश्नर एवं विखं शिक्षाधिकारी आरके जोशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू, जिला संगठन आयुक्त बीडी राउत, मिडिल स्कूल जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दुर्गेश दुबे, व्याख्याता एन लकड़ा, मनोज किशोर, सोमनाथ कैवर्त, उपसरपंच दुबे प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत कलर पार्टी द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शिविर ज्वाल प्रज्वलित कर किया गया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम  राजगीत के साथ प्रारंभ की गई। तत्पश्चात जिला प्रशिक्षण आयुक्त एस एल साहू द्वारा शिविर प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि इस शिविर में 28 स्काउट्स 48 गाइड्स, 28 रोवर एवं 24  रेंजर कुल 128 एवं 20 शिक्षक मंडल के सदस्य सम्मिलित हुए। इस शिविर में तृतीय सोपान स्काउट गाइड एवं निपुण उत्तीर्ण रोवर रेंजर को राज्यपाल पुरस्कार के लिए तैयार किया गया एवं लाग बुक बनाने प्रशिक्षण दिया गया।  कोरोना काल में लंबे समय तक स्काउटिंग गतिविधि ठप होने के कारण से इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

पूर्व जपं अध्यक्ष टेकलाल साहू ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एक सामाजिक संगठन है समाज सेवा ही इस संगठन की कर्तव्य और 1 छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने में सहायता करता है। प्राचार्य एस एल पटेल ने कहा कि स्काउटिंग से सेना में जानने का द्वार खुलता है। आप सेवा भावना एवं मेहनत से ही आप आगे बढ़ेंगे। आप आगे बढ़ते हैं तो देश आगे बढ़ता है। स्काउटिंग जीवन को ऊंचाई ले जाने के लिए पहला कदम है।
 दरस टण्डन ने कहा कि स्काउटिंग से योग्य और सुशिक्षित के नागरिक बनाने का काम होता है स्काउटिंग से नेतृत्व गुण का विकास होता है और देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार होते हैं इस तरह के प्रशिक्षण निश्चित रूप से छात्रों का भविष्य निर्धारण में सहायक सिद्ध होगी।

बी डी राऊत ने उपस्थित जनसमुदाय को स्काउटिंग से जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि स्काउटिंग 218 देशों में चलने वाला वैश्विक संगठन है। इस संगठन से जुडक़र आप गौरवान्वित महसूस करेंगे। बिलाईगढ़ विखं में सुचारू रूप से स्काउटिंग गतिविधि संचालित करने के लिए स्थानीय संघ की प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण एवं जिला रैली आयोजित करने का प्रस्ताव आने पर पहल करने का आश्वासन दिए। ग्रेट कैंप फायर के अवसर पर छात्रों ने मनमोहक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। पंथी, सुआ, कर्मा, संबलपुरी, राउतनाचा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। इस अवसर पर संचालक मंडल के सदस्यों  को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा बलौदाबाजार जिला की प्रथम गोल्डन एरो बनने पर कु प्रेरणा साहू को सम्मानित किया गया।

शिविर को सफल बनाने में  पर्यवेक्षक दीपक पांडेय, शिविर संचालक पूनम सिंह साहू, श्याम कुमार साहू, कु कल्पना भोई, श्रीमती निर्मला साहू, सहायक शिविर संचालक रूखमण सिंह सरदार , ओमप्रकाश पटेल, कमलेश साहू, लक्ष्मण नामदेव, कलेश्वर साहू, भागवत साहू, मनोहरलाल साहू, नरोत्तम सिंह नेताम, दानीराम, परमानन्द साहु, डॉ श्याम कुमार पटेल, धात्री नायक, श्रीमती मीना जांगड़े, आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भागवत साहू व धात्री नायक एवं आभार व्यक्त पूनम सिंह साहू ने की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news