सरगुजा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आधार कार्ड से मुफ्त डायलिसिस की सुविधा हो रही उपलब्ध
26-Nov-2021 6:52 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आधार कार्ड से मुफ्त डायलिसिस की सुविधा हो रही उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 नवंबर। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज सह जिला हॉस्पिटल अम्बिकापुर में लोगों को आधार कार्ड से मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो रही है। सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिले एवं ब्लॉकों से मरीज यहां तक पहुंच रहे हैं और केवल एक आधार कार्ड से ईलाज कराकर जा रहे हैं। केवल अक्टूबर माह में 194 मरीजों ने मुफ्त डायलिसिस की सुविधा का लाभ उठाया है।

मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 24 घंटे डायलिसिस सुविधा का कार्य शुरू किया गया है, जहां पर 8 मशीन लगाये गए हैं। रिनोवेट के बाद तैयार हुए नई नकीपुरीया वार्ड में 4 मशीन और पूर्व में जहां पर डायलिसिस वार्ड संचालीत था, वहां भी 4 बेड में सेवाएं दी जा रही है। आधार कार्ड के जरिये फ्री डायलिसिस सुविधा का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी के माध्यम से एवं प्लेक्स द्वारा भी प्रचार कर केवल आधार कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज की सुविधा दी जा रही है। डायलिसिस वार्ड के बाहर बोर्ड के माध्यम से टोल फ्री नम्बर भी प्रसारित कर 24 घण्टे इस सेवा का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। अक्टूबर महीने में 194 डायलिसिस केस को सुविधा मिलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव द्वारा मेडिकल कॉलेज सहित हॉस्पिटलों में लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 2 बेड के डायलिसिस सुविधा को 8 बेड तक किया गया है, जिसे 20 बेड का बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। ताकि लोगों के रुपये बचे और आर्थिक परेशानियों से बचाया जा सके, डायलिसिस की यह नि:शुल्क सुविधा लोगों के लिए वरदान के समान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news