सरगुजा

गणेश महायज्ञ में शामिल होने जगतगुरु द्वाराचार्य पहुंचे महेशपुर
26-Nov-2021 8:03 PM
गणेश महायज्ञ में शामिल होने जगतगुरु द्वाराचार्य पहुंचे महेशपुर

उदयपुर, 26 नवम्बर। शुक्रवार को गणेश महायज्ञ स्थल महेशपुर में जगतगुरु द्वाराचार्य डॉ. राम कमल दास वेदांती जी काशी बनारस से अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने दोपहर में प्रवचन प्रस्तुत किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग इन्हें सुनने के लिए मौजूद रहे, वे 2 दिनों तक उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

श्री श्री 108 स्वामी रामदास जी महाराज के नेतृत्व में 22 नवंबर से आयोजित श्री गणेश महायज्ञ महेशपुर में नेता मंत्री व देश भर से साधु संतों का आना जारी है। कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्री गणेश महायज्ञ में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु सुबह 8 बजे से यज्ञ के लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ यज्ञ स्थल पहुंच रहे हैं, सुबह 9 बजे से यज्ञ प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ।इस दौरान शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक बाल विदुषी विजया जी द्वारा कथा वाचन भी किया जा रहा है जिसका रसास्वादन लोगों द्वारा किया जा रहा है। विभिन्न अखाड़ों से आए नागा साधुओं द्वारा सुबह 11 बजे से अपनी प्रस्तुति दी जा रही है सुमधुर भजनों से इन नागा साधुओं ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है।

अभी तक महेशपुर यज्ञ में जूना अखाड़ा निर्मोही अखाड़ा दिगंबर अखाड़ा आनंद अखाड़ा आवाहन अखाड़ा के साधु संत पधार चुके हैं। इसी कड़ी में यज्ञ में शामिल होने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अमरदास जी महाराज भी अयोध्या से पधारे हुए हैं। वे भी यज्ञ में शामिल हुए हैं तथा इन्होंने यज्ञ की महिमा का बखान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news