कांकेर

नाबालिग को शादी का झांसा दे रेप, आरोपी बंदी
26-Nov-2021 9:05 PM
नाबालिग को शादी का झांसा दे रेप, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 26 नवंबर। शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ रेप करने वाले युवक को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार थाना कांकेर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग के परिजन ने दो दिन पूर्व थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई कि 17 वर्षीय किशोरी के घर से गुमशुदा हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान उसको दस्तयाब किया गया। पूछताछ में नाबालिग ने आरोपी आफताब (24) इमलीपारा हाउसिंग बोर्ड कांकेर के द्वारा शादी का झांसा देकर रेप करने की जानकारी दी।

पुलिस नगर निरीक्षक सरस दुबे ने बताया कि पीडि़ता के बयान के आधार पर धारा 363, 366, 376,376(2)(ढ) भादवि ,0406 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी आफताब उम्र 24 वर्ष निवासी इमलीपारा हाउसिंग बोर्ड कांकेर को 25 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट