बलौदा बाजार

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली जन जागरण पदयात्रा
27-Nov-2021 5:51 PM
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली जन जागरण पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 नवंबर।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के तत्वावधान में सलौनी से रोहांसी करीब  7 किलोमीटर  तक महंगाई के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा रैली निकाली।
इस अवसर पर  संसदीय सचिव विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने कहा कि देशभर में बढ़ती हुई महंगाई से हर वर्ग परेशान है और आम आदमी का खर्च बढ़ गया है और रसोई का बजट बिगड़ गया है, वहीं डीजल पेट्रोल के दाम बढऩे से आम आदमी किसानों पर अतिरिक्त भार आ गई है।

शकुंतला साहू ने आगे कहा कि इस देश में तीन काला कानून लागू करके मोदी सरकार किसानों के भविष्य को उद्योगपतियों के झोली में डाल चुकी थी, लेकिन प्रधानमत्री की हठधर्मिता के चलते 11 माह तक लगातार किसानों को आंदोलन कर विरोध किया और हमारे नेता राहुल गांधी का राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन के चलते मोदी सरकार को किसानों से क्षमा मांगकर तीनों कानून को वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा, जो कि किसानों के लिए असली दिवाली का दिन था। मोदी सरकार के इस गलत नीति के कारण देश के सैकड़ों किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, कांग्रेस नेता मोतीलाल वर्मा, सुकालूराम यदु, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे ने भी मोदी सारकार के गलत नीतियोंं पर जमकर बरसे।

कार्यक्रम मेंं प्रवीण धुरंधर, बाबू खान, उल्लेख साहू, डोमार साहू, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राम ध्रुव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मेघनाथ यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शशिकांत वर्मा, गुलाब यदु, दिनेश साहू, अमृत साहू, लेखराम गनहरे, दिव्या साहू, पूर्णिमा महेश्वरी, तिलेश्वरी बंजारे, अनीता यादव, सुखदास बंजारे, लोकेश कन्नौजे, चैनबांधे, चुरामन साहू, नंदेश्वर साहू, पुरुषोत्तम मानिकपुरी, वीरेंद्र महेश्वरी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news