बलौदा बाजार

97 बरस के भगवती प्रसाद गुप्ता ने गांधी की स्मृति को किया साझा, कलेक्टर-एसपी ने घर पहुंचकर शॉल-श्रीफल से किया अभिनंदन
27-Nov-2021 6:15 PM
 97 बरस के भगवती प्रसाद गुप्ता ने गांधी की स्मृति को किया साझा, कलेक्टर-एसपी ने घर पहुंचकर शॉल-श्रीफल से किया अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 नवम्बर। कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने बलौदाबाजार नगर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के यात्रा स्मृति स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने पुरानी मंडी परिसर में स्थित कुएं का अवलोकन किया। जहां से अनुसूचित जाति के युवा से कुएं से पानी निकालकर पानी पिया था। इसी तरह अनुसूचित जाति के लोगों के लिए मंदिर प्रवेश कराने हेतु जिस गोपाल मंदिर में उन्होंने प्रवेश किया था। उसका भी कलेक्टर-एसी ने अवलोकन किया।

मंडी परिसर को देखने के दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति को सजीव बनाएं रखने के लिए इस पूरे स्थल को धरोहर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इस हेतु मंडी सचिव एवं सीएमओ बलौदाबाजार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। साथ ही मंडी सचिव को कुएं की सफाई, जालीदार लोहे के ग्रिल से ढकवाने एवं सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रवास के समय उपस्थित नगर के एक मात्र जीवित साक्षी रहें 97 वर्षीय भगवती प्रसाद गुप्ता के निवास जाकर उनसे भेंट की तथा उनका शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान भगवती प्रसाद ने कलेक्टर-एसपी को संस्मरण साझा किया।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऐसे स्थलों का चिह्नांकन कर उनके संरक्षण की आवश्यकता को बताया। साथ ही आने वाले पीढ़ी को इनसे प्रेरणा एवं जानकारी मिलेंगी कहा।

उन्होंने आगे कहा कि 10 दिसंबर के बाद नगर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ चर्चा कर आम सहमति से स्मृति स्थल हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनायी जाएगा। इस दौरान ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी सेवानिवृत्त प्राध्यापक  एस एम पाध्ये ने दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की, बलौदाबाजार एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news