रायपुर

सवा दो लाख की सागौन लकड़ी जब्त
28-Nov-2021 4:51 PM
सवा दो लाख की सागौन लकड़ी जब्त

रायपुर, 28 नवंबर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस तारतम्य में आज 27 नवम्बर को वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत ग्राम पोड़ापाली तथा बिजातीपाली में विभागीय टीम की छापामार कार्रवाई में लगभग 2 लाख 25 हजार रूपए की कीमत के सागौन चिरान तथा ल_ा जब्त की गई है। इनमें 161 नग चिरान तथा 55 नग सागौन ल_ा शामिल है।

मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक के दिशा-निर्देशन तथा वन मण्डलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में उप-वनमंडलाधिकारी सरायपाली ए.के. विन्ध्यराज के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा दोनों ग्राम पोड़ापाली तथा बिजातीपाली के 4 अलग-अलग घरों में तलाशी ली गई।

आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।

उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सरायपाली के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार पैंकरा, अनिल प्रधान, सतीश कुमार पटेल, योगेश्वर कर तथा वन परिक्षेत्र बसना के अंतर्गत सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विरेन्द्र कुमार पाठक तथा नैन्सी प्रतिमा तिग्गा आदि विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news