जान्जगीर-चाम्पा

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया सक्ती कोर्ट का दौरा
28-Nov-2021 8:05 PM
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया सक्ती कोर्ट का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 28 नवंबर।
आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सक्ती व्यवहार न्यायालय में आयोजित होगी। इसी तारतम्य में जिला एवं सत्र  न्यायाधीश जिला जांजगीर चांपा जगदंबा राय का आगमन 27 नवंबर को व्यवहार न्यायालय सक्ती में हुआ।

इस दौरान उनका स्वागत प्रथम अपर  जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश्वरी सूर्यवंशी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप भारती अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने  किया।
 
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदंबा राय ने अधिवक्ता संघ के सभागार में उपस्थित सभी न्यायधीश एवं अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने पक्षकारों एवं सभी वर्गों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराने में सहयोग करें।

इस दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 11 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए सभी अधिवक्ता साथी इसका प्रचार  प्रसार के साथ-साथ अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए सहयोग करें।

कार्यक्रम से पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदंबा राय ने सक्ती व्यवहार न्यायालय में अपना कार्यभार संभाल रहे सभी न्यायाधीशों के साथ एक बैठक भी ली।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सुरित चंद्रा ने किया इस दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप बनाफर वरिष्ठ अधिवक्ता शकील मोहम्मद देवेंद्र निर्मलकर कृष्ण कुमार देवांगन महेश अग्रवाल मनोज अग्रवाल उदय वर्मा दादू चंद्रा राकेश महंत भीम देवांगन संतोष साहू शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news