दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी द्वारा अपोलो सुपरस्पेशालिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन
28-Nov-2021 8:33 PM
 एनएमडीसी द्वारा अपोलो सुपरस्पेशालिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 नवंबर। एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स के द्वारा एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में 25 नवम्बर को अपोलो सुपरस्पेशालिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन करवाया गया।

इस मेडिकल कैम्प में अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे डॉं. रफोस डेमल जेवियर,  हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉं. सी.वी.एस. कृष्णा तेजा, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉं. रमाकान्त रेड्डी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट एवं डॉं. विजय करण रेड्डी, रेडियेशन आंकोलॉजिस्ट ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया, जिसका एनएमडीसी के अधिकारी/कर्मचारी, आदिवासी, नगरवासी एवं  दूर-दराज के ग्रामीणों ने भी लाभ प्राप्त किया। यह मेडिकल कैम्प प्रात: 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एवं पुन: सायंकाल 4 से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। कुछ मरीजों ने विशेषज्ञों की सलाहनुसार अपनी जाँच करवाने के पश्चात जाँच रिपोर्ट को अपोलो विशेषज्ञों को पुन: दूसरे पहर मे दिखाकर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। हृदय रोग विशेषज्ञ के चिकित्सा परामर्शनुसार कुछ मरीजों का ईको परीक्षण भी किया गया एवं गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट ने कुछ मरीजों का एन्डोस्कोपी परीक्षण भी किया।

दूसरे दिन 26 नवंबर को अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परियोजना अस्पताल किरन्दुल में मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया, जिसका यहाँ के सभी कर्मचारियों, आदिवासियों एवं नगरवासियों ने लाभ प्राप्त किया।

 इस सुपरस्पेशालिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन पी.के.मजुमदार, मुख्य महाप्रबंधक, एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स के मार्गदर्शन में हुआ एवं  धर्मेन्द्र आचार्या, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक), जी. गणपत, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं अन्य अधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा।

एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के मुख्य चिकित्सा प्रशासक, डॉ एस. एम. हक ने बताया कि एन.एम.डी.सी., बी.आई.ओ.एम., बचेली कॉम्पलेक्स के  मुख्य महाप्रबंधक ने अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे सभी विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया कि उन लोगों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बचेली एवं किरन्दुल जैसे सुदूर क्षेत्र में आकर मरीजों को अपनी सेवा प्रदान की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news