बलौदा बाजार

अब लवन क्षेत्रवासियों को भी मिलेगी सस्ती दवाईयां
28-Nov-2021 10:53 PM
   अब लवन क्षेत्रवासियों को भी मिलेगी सस्ती दवाईयां

संसदीय सचिव ने किया धन्वंतरी जेनेरिक स्टोर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 28 नवंबर। नगर पंचायत लवन में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना बार्वे नगर पंचायत लवन ने की। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष भाजपा नेता रामकुमार साहू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुरूदयाल यादव, प्रताप डहरिया, देवीलाल बार्वे, मनोज पाण्डेय, कांति मनहरे, दीपमाला अनंत, मृत्युजंय पाण्डेय, गंगा कुल्लू रात्रे, केशव रात्रे, नंदू वर्मा, पंकज साहू, सुदर्शन बार्वे, मृत्युजंय वर्मा रहे।

इस मौके पर शकुन्तला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरु किए हैं। इस योजना के तहत जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर 50 से 71 फीसदी तक कम कीमत पर दवाईयां उपलब्ध रहेंगी।  शकुन्तला साहू ने कहा कि महंगी हो रही दवाईयां चिंता का विषय बना हुआ था, इसलिए हमारे राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने श्री धन्वंतरी जेेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को दवाईयां खरीदने में मदद मिलेगी। अनेक लोगों की महंगाई और कर्ज की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है, उन्हें खास तौर पर राहत मिलेगी।

इस दौरान तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी, सीएमओ खीर सागर नायक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश पे्रमी, डॉ. दुर्गेश बंजारे, डॉ. विकास जायसवाल, गुलशन पटेल, नवदीप बांधे, सतीष पाण्डेय, विनोद अनंत, बनवारी बार्वे, ओमप्रकाश प्रभुवा, अजय बार्वे, श्यामु विश्वकर्मा, लाला राम वर्मा, सुनील डहरिया, नरेन्द्र वर्मा, राजकुमारी बघेल, सुरेन्द्र बघेल, नारायण मांझी, कमलनारायण प्रजापति, संगीत कठोत्रे, एस कुमार धीवर, गोपी साहू, वीरू लोधी, नोहर कुमार सोनकर, हृदयलाल जायसवाल, राजेश कुमार वर्मा, कमल साहू, घनश्याम रत्नाकर, अजीत नारायण यदु, दीपेश बार्वे, जीतमणी बार्वे, संतोष घृतलहरे सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news