महासमुन्द

गुड मॉर्निंग महासमुंद: योगा, बैडमिंटन, स्केटिंग व अन्य खेलों में बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
28-Nov-2021 10:57 PM
 गुड मॉर्निंग महासमुंद: योगा, बैडमिंटन, स्केटिंग व अन्य खेलों में बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 नवंबर। खेल विभाग, खेल संघ एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में शनिवार को सुबह साढ़े छह से आठ बजे तक गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन किया गया।

कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, नेटबॉल, सॉफ्टबॉल, बॉलबैडमिंटन,  स्केटिंग, रस्साखींच एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, पीडब्लूडी, शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी, नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अधिकारी व कर्मचारी, खेल संघ के खिलाड़ी, वन विभाग के विद्यार्थी, आदर्श उमावि, शिशु संस्कार, डीएमएस, आशी बाई गोलछा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ नवकिरण एकेडमी के छात्रों सहित कुछ परिवारों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

रस्साकसी में नवकिरण, डीएमएस, खिलाडिय़ों, महिलाओं, वन विभाग के मध्य मुकाबला आयोजित किया गया। मनोरंजनात्मक खेल डॉज बाल में नवकिरण एवं डीएमएस स्कूल के मध्य मैच खेला गया। सभी ने एक साथ स्टेडियम में जुम्बा डांस कर आनंद लिया। अधिकारियों ने बच्चों के साथ जुम्बा डांस एवं खेल में भाग लेकर हौसला बढ़ाया।

लोगों के बेहतर स्वास्थ्य एवं इम्यूनिटी बढ़ाने खेल एवं युवा कल्याण तथा खेल संघों द्वारा संचालित गतिविधियां में सहयोगी दलों में जुंबा डांस एवं योगा में हितेश यादव एवं जुम्बा टीम, सन्मय स्वाइन, बालीबाल में हिरेन्द्र साहू, नेटबाल में कुलेश्वर चंद्राकर, आकाश सोनी, कराते में लालू सोनवानी, मनोरंजनात्मक खेल में अंजनी साहूए क्रिकेट में प्रदीप, सूरज बंछोर, हॉकी में हर्षिता कन्नाौजे, राजेंद्र, अंजली बरमाल, गजेन्द्र ध्रुव, चारूलता गजपाल ने दम दिखाया। मंच संचालन राजेश शर्मा ने किया। आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा वितरण किया गया। आगामी आयोजन में लोगों को सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे द्वारा आग्रह किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news