महासमुन्द

चोरी के 20 मोबाइल समेत 3 गिरफ्तार
29-Nov-2021 4:42 PM
चोरी के 20 मोबाइल समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर।
चोरी के 20 मोबाइल के साथ 3 मोबाइल चोरों को पटेवा पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से बरामद मोबाइलों की कीमत 96 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ  पटेवा पुलिस ने धारा 379 की कार्रवाई की है।

 पुलिस का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार पटेवा पुलिस थाने में मोबाइल के मामले आ रहे थे। प्राथिर्यों की शिकायतों पर पटेवा थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर मोबाइल चोरों की पतासाजी शुरू की।

इसी बीच पटेवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छन्नू लाल उर्फ दद्दू गोंड मोबाइल की चोरी कर बेच रहा है। संदेह के आधार पर पटेवा पुलिस ने पूछताछ की तब आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी कि वह उसने भाई व दोस्तों के साथ मिलकर झलप साप्ताहिक बाजार से 3 मोबाइल चोरी की थी। आरोपी छन्नू गोड़ के बयान पर पटेवा पुलिस ने रामलाल गोड़ और मनोज यादव को थाने लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में रामलाल ने 8 और मनोज यादव ने 6 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।
 


अन्य पोस्ट