राजनांदगांव

परसाटोला व आड़ेझार को मिली धान खरीदी केंद्र की सौगात, दो दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों में हर्ष
29-Nov-2021 4:43 PM
परसाटोला व आड़ेझार को मिली धान खरीदी केंद्र की सौगात, दो दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 29 नवंबर।
एक दिसंबर से परसाटोला व आड़ेझार में धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इस वर्ष ब्लॉक के ग्राम परसाटोला व आड़ेझार को नवीन धान खरीदी केन्द्र की सौगात मिली है। जिससे 9 ग्राम पंचायत के दो दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों में हर्ष व्याप्त है। नवीन धान उपार्जन केन्द्र की सौगात दिलाने पर ग्रामीणों ने मोहला-मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी का ऐतिहासिक स्वागत किया।

परसाटोला व आडेझार नवीन धान उपार्जन केंद्र का उद्घाटन शनिवार को संसदीय सचिव श्री मंडावी  व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला कांग्रेस महामंत्री संजय जैन शामिल थे। स्वागत प्रतिवेदन जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया ने पढ़ा।

इस अवसर पर श्री मंडावी व श्री खान ने कांग्रेस की भूपेश सरकार को किसानों की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव गरीब किसान मजदूरों की हितैषी है, इसलिए कांग्रेस की सरकार किसानों को केन्द्रित कर हर योजनाएं बना रही है, ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। श्री मंडावी ने कहा की कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा करती है, इसलिए सत्ता में आते ही हमने कर्जा माफ, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए किया और बिजली बिल हाफ  किया। इसके बाद हम छग में किसानो की मजबूती के लिए नरूवा, गरूवा, घुरवा, बाडी, गौठान, गोधन न्याय योजना सहित  अन्य कई कल्याणकारी योजनाए चला रहे है। सभा का संचालन व आभार ज्ञापन सरपंच हेमलता ठाकुर ने किया।

 इस दौरान पटेल गैदसिंह निषाद, सुकलाल निषाद, चन्द्रप्रकाश दखने, रफीक खान, विद्या ताम्रकार, रितेश मेश्राम, नरोत्तम देहारी, अशोक वर्मा, साधना सिंह, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, पन्ना मेश्राम, डेरहा मेश्राम, पूनाराम पटेल, भुनेष चन्द्रवंशी, हेमंत चंद्रवंशी, जानकी मंडावी, असवंतीन किरगे, यशोदा धुर्वे, भंवर सिंह मंडावी, गीता सुधाकर, सुमन गांवरे, राजेन्द्र मंडावी, फत्ते साय, जनपद सदस्य अनूर गोआर्य, उमा पटेल, जयराम गहिने, केशव राम ठेलिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मोदी सरकार की खिंचाई
बढ़ती महंगाई के खिलाफ आयोजित जनजागरण पदयात्रा में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी शामिल हुए। श्री मंडावी ने ग्राम आडेझार से खुर्सीटिकुल, घावडेटोला तक पदयात्रा किया। पदयात्रा विधायक श्री मंडावी व जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक के अध्यक्ष नवाज खान, अभियान के ब्लाक प्रभारी रूबी गरचा की अगुवाई में सम्पन्न हुई।

पदयात्रा के दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते कहा कि कांग्रेसियो ने मोदी सरकार को पूंजीपतियों की पार्टी बताया। विधायक मंडावी ने कहा कि जब-जब केन्द्र में भाजपा आती है, महंगाई आसमान छूने लगती है। पदयात्रा में मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद,  शमीमुद्दीन कुरैशी, अजय अग्रवाल, विनेाद डेहरिया, छगन बंजारे, अनिल महोबिया, पिन्टू तिवारी, जावेद खान, अफसान खान, बिटटु रब्बानी, सािजद रहमानी, गोविंद नुरेटी, राजू परतेती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news