रायगढ़

कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे सारंगढ़, वार्डों में जाकर बूथ सेक्टर कमेटियों से की चर्चा, बीजेपी ने भी बैठक कर बनाया प्रभारी
29-Nov-2021 5:51 PM
कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे सारंगढ़, वार्डों में जाकर बूथ सेक्टर कमेटियों से की चर्चा, बीजेपी ने भी बैठक कर बनाया प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 नवंबर।
नगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं।
भारतीय जनता पार्टी में सारंगढ़ चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को जवाबदारी सौंपी गई है। वहीं भाजपा नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर जहां वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की है।

कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रभारियों के साथ प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत टटोलने वार्डों में पहुंच रहे हैं। प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का दौर प्रारंभ हो गया है, जो कि 3 दिसम्बर तक चलेगा और 6 दिसंबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया है।

कांग्रेस ने पदयात्रा के बहाने नगरी क्षेत्रों में वृहद जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया है तो वही भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों को लेकर महज अभी प्रभारियों की नियुक्ति तक ही अटकी हुई है। चुनाव में जिन वार्डों में 1 से अधिक दावेदार हैं उनके लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक वार्ड - वार्ड में जाकर उम्मीदवारों की स्थिति की थाह ले रहे हैं। उसी क्रम में प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर बूथ और सेक्टर कमेटियों से गहन चर्चा कर उस वार्ड के चुनावी समीकरणों पर भी पूरी विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।

कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पी आर खुटे पर्यवेक्षक चुनाव प्रभारी द्वय डॉ.प्रेमचंद जायसी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, उत्तम वासुदेव पूर्व प्रदेश महासचिव को सारंगढ़ भेजा गया। जहां उन्होंने वार्ड मोहल्लो में जाकर प्रत्याशियों की थाह ली साथ ही वार्ड कमेटियों बूथ और सेक्टर के अध्यक्ष व सदस्यों से गहन चर्चा की। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, विधान सभा बूथ संयोजक सूरज तिवारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल, गोल्डी नायक जोन प्रभारी जिला कांग्रेस महामंत्री, प्रमोद मिश्रा जोन प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा पूरे समय साथ रहे। पर्यवेक्षक एवं चुनाव प्रभारियों के वार्डो में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा गया।

पूरे दौरे में जिनमें मंजूलता राजेश आनंद सेवादल प्रदेश महिला संगठन, लता जाटवर, केसरवानी, रामनाथ सिदार पार्षद, अजय बंजारे पार्षद प्रतिनिधि धीरज यादव,  महेंद्र गुप्ता, विक्रांत थवाईत, मुकेश यादव, अविनाशपुरी गोस्वामी  के साथ वार्ड नंबर 1 में उम्मीदवार के दावेदार कमलकांत निराला धनेश भारद्वाज बूथ कमेटी से नरेंद्र यादव मितेंद्र यादव  नागेश्वर महंत नवीन यादव अभिषेक, वार्ड नंबर 2 से उम्मीदवार दावेदार  कमला किशोर निराला, पूर्णिमा सम्मेलाल कुर्रे, बूथ कमेटी से राकेश जाटवर जीतू गुप्ता, सम्मेलाल कुर्रे, किशोर निराला दुबे महाराज देवांगन जी वार्ड नंबर 3 से उम्मीदवार दावेदार राधे जायसवाल किरण यादव पितांबर देवांगन बूथ कमेटी से सम्मेलाल बंजारे त्रिलोचन सोनवानी आदि कार्यकर्ता साथ रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news