दुर्ग

अधिवक्ता संघ का चुनाव, 18 को मतगणना
29-Nov-2021 6:47 PM
अधिवक्ता संघ का चुनाव, 18 को मतगणना

8 पदाधिकारी पद व 6 कार्यकारिणी सदस्य के लिए होंगे चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 नवंबर। जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के दो वर्षीय कार्यकाल वाले प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए तिथि की घोषणा होने के साथ ही जिला न्यायालय परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। मु य चुनाव अधिकारी बृजेन्द्र कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को उपचुनाव अधिकारी इसराईल शरीफ, मुरली मनोहर देवांगन, राजेश महाडिक, आदित्य अग्रवाल, श्याम मिश्रा की मौजूदगी में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। जिसके मुताबिक जिला अधिवक्ता संघ के 8 पदाधिकारी पदों और 6 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 17 दिसंबर को चुनाव होगा। चुनाव के लिए अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यालय एवं गं्रथालय सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला आरक्षित), सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथालय सचिव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पदों की मतगणना 18 दिसंबर और 6 कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना 19 दिसंबर को की जाएगी। पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना पूरी होने के बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के मु य चुनाव अधिकारी बृजेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रमों के अनुसार 29 नवंबर को दोपहर 5 बजे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अधिवक्ता संघ के सभी पदों के प्रत्याशियों को 1, 2 व 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक  नामांकन पत्रों का वितरण, 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक जिला अधिवक्ता संघ चुनाव कार्यालय में प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जिसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं। 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच एवं शाम को 5 बजे विधिमान्य नामांकन पत्रों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 8 दिसंबर को शाम 5 बजे तक विधिमान्य प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे चुनाव कार्यालय में शेष विधिमान्य प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही किसी पद के लिए एक ही प्रत्याशी शेष होगा, तो उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news