दुर्ग

स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाडिय़ों ने राज्य शालेय खेल स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
29-Nov-2021 6:59 PM
स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाडिय़ों ने राज्य शालेय खेल स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 29 नवंबर। सत्र 2021 के राज्यस्तरीय स्कूल खेल में स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाडिय़ों ने बॉलबैडमिंटन और एथलेटिक्स खेल में सम्मिलित होकर  स्वर्ण और रजत मैडल, जीते।

राज्यस्तरीय स्कूल खेल जिला - कवर्धा में समाप्त होने के पश्चात स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाडिय़ों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके गृहनिवास दुर्ग में मुलाकात कर स्कूल खेलों में सम्मिलित होकर पदक जीतने की जानकारी सचिव उमेश साहू के द्वारा दिया गया।  जिस पर गृहमंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।  खिलाडिय़ों ने मिलकर खेलों में सम्मिलित होने के लिए आने वाली समस्याओं की जानकारी देते हुए अनुदान राशि की मांग करते हुए आवेदन पत्र दिया गया।

इसके साथ ही मंत्री के द्वारा उतई नगर में खेल व्यवस्थाओ हेतु मिनिस्टेडियम के निर्माण हेतु कार्यों की भी जानकारी दी।

बताया गया कि उतई महाविद्यालय में मात्र 1 ही खेल मैदान है, जिसमें भी वह मैदान ग्राम - डूमरडीह और उतई, बीएसपी की सीमा है जिसके वजह से सभी से चर्चा कर खेल मैदान बनवाने हेतु उपयुक्त कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया है, इसके साथ ही ग्रेपलिंग (कुश्ती) खेल को हेमचन्द यादव विवि दुर्ग और पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर के अंतर विश्विद्यालयीन खेलो में जोडऩे हेतु पत्र जारी किया गया है।

स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाडिय़ों की सत्र 2021 के स्कूल खेलो में उपलब्धि इस प्रकार है-राज्यस्तरीय स्कूल खेल बॉलबैडमिंटन चैंपियनशिप जिला - महासमुंद 2021 जिला (महासमुंद) 14 वर्ष बालक वर्ग स्वर्ण पदक  :- 1) गुणांक साहू (डूमरडीह) 2) लक्की देवांगन (उतई) 3) कुणाल लोधी (डूमरडीह) 4) गौरवदास मानिकपुरी (डूमरडीह) 5) चन्द्रप्रकास देवांगन (उतई) 14 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक) 1) पूजा साहू (उतई) 2) पल्लवी साहू (उतई) 3) दीपिका साहू (उतई) 4) रुपाली ढीमर (उतई) 17 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक) 1) चेतना साहू (उतई)  2) संजना वर्मा (उतई) राज्यस्तरीय स्कूल खेल जिला - कवर्धा (कबीरधाम) 2021 19 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक)                                     1) नंदनी साहू (उतई) 2) पुष्पांजलि साहू (उतई) 3) भुवनेश्वरी ढीमर (उतई)  4) निखिता गुप्ता (डूमरडीह) इसी प्रकार से राज्यस्तरीय स्कूल खेल के एथलेटिक्स खेल जो जिला - गौरेला-पेंड्रा -मरवाही 2021 के आयोजन में सम्मिलित हुवे , 14 वर्ष वर्ग में एथलेटिक्स खेल के लम्बी कूद में कास्य पदक विजेता कुमारी पूजा साहू (उतई) 17 वर्ष वर्ग में संजना वर्मा (उतई) एथलेटिक्स खेल के ऊंची कूद में रजत पदक , 17 वर्ष वर्ग के 3 किलोमीटर दौड़ में भुवनेश्वरी ढीमर (कास्य पदक ) जीते।

इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के अध्यक्ष राजेसमनी के साथ डिम्पल चिन्डेकर , मनीष साहू , लोकेश सेन, दानेश्वर प्रसाद साहू , वनेंद्र विश्वकर्मा , राजेन्द्र निषाद ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news