बीजापुर

भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से नकुल ठाकुर निलंबित
29-Nov-2021 9:23 PM
भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से नकुल ठाकुर निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 नवंबर।
भैरमगढ़ में होने वाले नगर पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने अनुशासनहीनता के चलते एक भाजपा नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया हैं।

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भैरमगढ़ मंडल व जिला भाजपा की अनुशंसा पर भैरमगढ़ के भाजपा नेता नकुल ठाकुर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने की कार्यवाही की है।
 
जिला भाजपा संगठन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भाजपा नेता नकुल ठाकुर पार्टी नेताओं के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानों पर अनर्गल टिप्पणी करते रहे। वहीं पार्टी विरोधी गतिविधियों से संबंधित बैठकें आयोजित कर अन्य पार्टीयों से सांठगांठ करते रहे। जिसे पार्टी ने अनुशासन भंग करने का गंभीर कृत्य बताया है। अनुशासनहीनता के चलते भैरमगढ़ मंडल इकाई व जिला भाजपा की अनुशंसा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से निलंबन की कार्यवाही की है।


अन्य पोस्ट