रायगढ़
नपा ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
30-Nov-2021 6:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 30 नवंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग की ओर से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों ने नारा लगाकर वार्ड के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत वोट करने की अपील की गई। नगरपालिका कार्यालय से निकली यह रैली, जिसमें महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने वार्डो में एवं मुख्य मार्ग और गलियों से होते हुए यह रैली निकाली गई , रैली के दौरान नारा लगाकर वार्ड के लोगों को 20 दिसंबर को वोट देने और वार्ड पार्षद चुनने की अपील की गई। करीब 1 घंटे तक वार्डों में भ्रमण कर वार्ड के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वोट करने का आग्रह मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे