रायगढ़

विप्लव को मिले वीरता पुरस्कार, स्थानीय विधायक राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव, हम करेंगे समर्थन-महंत
30-Nov-2021 6:22 PM
विप्लव को मिले वीरता पुरस्कार, स्थानीय विधायक राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव, हम करेंगे समर्थन-महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 नवंबर।
मणिपुर में आतंकी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को वीरता पुरस्कार मिलना चाहिए और इसके लिए स्थानीय विधायक द्वारा सिफारिश करके राज्य सरकार को भेजना चाहिए और वे राज्य सरकार के इस अनुमोदन को आगे बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज दोपहर शहीद विप्लव के पिता सुभाष त्रिपाठी व उनके परिवार से मिलने के बाद पत्रकार से चर्चा के दौरान यह बात कही।

चरणदास महंत ने वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए महंत ने कहा कि वे शहीद कर्नल त्रिपाठी के प्रति सम्मान व संवेदना प्रगट करने आए हैं। उनकी शहादत को वे नमन करते हैं। उनके माता-पिता ने अपने दोनों बेटों को देश सेवा के लिए समर्पित किया है, सचमुच में वे दिल के राजा हैं।

उन्होंने कहा कि शहर के लोगों की मांग है कि स्टेडियम का नामकरण शहीद विप्लव के नाम पर हो। स्थानीय विधायक इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करेंगे, राज्य शासन स्तर हम इसे पूरा करने पूर्ण सहयोग करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news