दुर्ग

महमरा एनीकट में गड्ढे दुर्घटना की आशंका
30-Nov-2021 7:11 PM
 महमरा एनीकट में गड्ढे दुर्घटना की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने शिवनाथ तट पर स्थित महमरा एनीकट में हुए गड्ढों की मरम्मत करने विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं जिलाधीश से तत्काल कांक्रीटीकरण करवाने की मांग की है।

मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि शिवनाथ स्थित महमरा एनीकेट से प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही बनी रहती है। जिसमें दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन भी शामिल है।  इसके अलावा पैदल चलने वालों की सं या काफी रहती है। इतना महत्वपूर्ण एनीकट होने के बावजूद उक्त एनीकट में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। उक्त गड्ढे में लोहे की छड़ (राड) निकल आए हैं। जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है व नागरिकों की जान जा सकती है। छत्तीसगढ़ मंच के तुलसी सोनी, दिनेश जैन, अनिल ताम्रकार, हरीश सोनी, संजय खंडेलवाल, त्रिलोक सोनी, बाबू भाई, मनप्रीत सिंह भाटिया, मयंक सिंह भारद्वाज, जवाहर राजपूत ने विधायक, महापौर एवं जिलाधीश से उक्त एनीकट में हुए जानलेवा गड्ढे को पटवाने की मांग की है, ताकि संभावित खतरे को टाला जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news