रायगढ़

भूपेश सरकार ने स्व- सहायता समूह का काम सौंपा सरकारी एजेंसी को
30-Nov-2021 7:13 PM
भूपेश सरकार ने स्व- सहायता समूह का काम सौंपा सरकारी एजेंसी को

जिले के 50 समूहों के सामने रोजी रोटी का संकट

महिला समूहों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा स्व  सहायता समूह का काम एक सरकारी एजेंसी को दिए जाने के बाद अकेले रायगढ़ जिले की 50 से अधिक महिला स्व सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है और इस मुद्दे को लेकर पीडि़त स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उनके काम को वापस पुराने तरीके से लेने का आग्रह किया है।

इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भी पीडि़त महिलाओं की इस आवाज का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाया गया, यह कदम गलत है। इस आदेश के चलते बरसो से काम कर रहीं महिला स्व सहायता समूह की हजारों महिलाओं के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है। इस मुद्दे को लेकर वे महिलाओं के साथ खड़े हैं। उनका यह भी कहना है कि महिलाएं इस मुद्दे पर सडक़ पर उतरकर विरोध कर रही हैं। राज्य सरकार को चाहिए कि तत्काल इस मामले में अपने नए आदेश को वापस लेकर महिलाओं के साथ न्याय करें। 


अन्य पोस्ट