बालोद

बालोद: धान खरीदी केंद्र में टोकन लेने भगदड़, 17 जख्मी
30-Nov-2021 7:19 PM
बालोद: धान खरीदी केंद्र में टोकन लेने भगदड़, 17 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 30 नवंबर। बालोद जिले के सेवा सहकारी समिति केंद्र पिपरछेड़ी में सोमवार को टोकन लेने लाइन लगे किसानों के बीच गेट खोलते ही भगदड़ मच गई, जिससे एक-दूसरे पर वे गिर गए। इस हादसे में लगभग 17 लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

ज्ञात हो कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपरछेड़ी में 4 गांवों के 1150 किसान अपना धान बेचते हैं। सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपरछेड़ी के अध्यक्ष ने बताया कि चार गांवों के किसान बीती रात 2 बजे से ही खरीदी केंद्र के सामने लाइन लगाना प्रारंभ कर दिए थे।

वहीं धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था की वीडियो वायरल होते ही जिले के कलेक्टर सहित प्रशासन की टीम खरीदी केंद्र पहुँची। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक के कार्य में त्रुटि पाए जाने पर उन्हें फटकार लगाते हुए बैंक के अधिकारियों को उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ज्ञात हो कि जिले में इस वर्ष 126 पुराने व 9 नए मिलाकर 135 धान खरीदी केंद्रों में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news