कोण्डागांव

जिले के 47 लैम्प्स समितियों में होगी मक्का खरीदी
30-Nov-2021 8:48 PM
जिले के 47 लैम्प्स समितियों में होगी मक्का खरीदी

कोण्डागांव, 30 नवम्बर। कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मक्का उपार्जन का कार्य 01 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक, जिले के (47) लेम्पस समितियों के माध्यम से, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदी की जावेगी। इसके अनुसार शासन द्वारा घोषित सर्मथन मूल्य 1870 रू. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार अच्छे औसत किस्म का मक्का खरीदा जाना है, जिसमें नमी का निर्धारित मापदण्ड 14 प्रतिशत तय किया गया है। कृषकों को मक्का विक्रय की राशि लेम्पस समितियों के माध्यम से दिया जावेगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मक्का खरीदी की अधिकत्तम सीमा 10 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्णय अनुसार किसान पंजीयन कराया जाना है। अत: इस संबंध में जिले के समस्त कृषक वर्ग से अपील की गई है, कि वे मक्का विक्रय के लिए अपने क्षेत्र के लेम्पस समिति के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करे। ज्ञात हो कि मक्का खरीदी का कार्य जिले के 47 लेम्पस समिति क्रमश: अडेगा, अमरावती, अरण्डी, ईरागांव, उरन्दाबेड़ा, केशकाल, काटागांव, किबईबालेंगा, कोण्डागांव, कोरगांव, खालेमुरवेण्ड, गम्हरी, गिरोला, गोलावण्ड, चिपावण्ड, छिनारी, तोड़ासी (बड़ेखौली), देवगांव, दहीकोंगा, धनोरा, फरसगांव, बड़ेकनेरा, बड़ेडोगर, बड़ेराजपुर, बड़ेबेन्दरी, बनियागांव, बफना, बम्हनी, बवई, बहीगांव, बोरगांव, बांसकोट, भण्डारसिवनी, मुनगापदर, मर्दापाल, मुलमुला, माकड़ी, रांधना, लंजोड़ा, लुभा, लिहागांव, विश्रामपुरी, शामपुर, सलना, सिंगनपुर, सोनाबाल एवं हीरापुर के माध्यम से किसानों का मक्का क्रय किया जावेगा।

उपार्जन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण जिला प्रबंधक के मोबाईल नम्बर 9754001050 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-233-3663 से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news