राजनांदगांव

देवांगन समाज का दीपावली मिलन, चुनाव पर चर्चा
01-Dec-2021 4:49 PM
देवांगन समाज का दीपावली मिलन, चुनाव पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
नगर देवांगन समाज राजनांदगांव का दीपावली मिलन समारोह पं. दीनदयाल नगर देवांगन भवन चिखली में गत् दिनों आयोजित किया गया। समारोह में समाज के संरक्षक मनीराम देवांगन, भूपेन्द्र देवांगन, मोतीलाल देवांगन, नगर देवांगन समाज अध्यक्ष महेश देवांगन, सचिव रितेश देवांगन ने लोगों को शुभकामनाएं दी।

समारोह में आगामी नई कार्यकारिणी चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। इसमें सर्वसम्मति से 2 दिसंबर को शाम 6 बजे देवांगन भवन पं. दीनदयाल नगर चिखली में चुनाव एवं नगर देवांगन समाज राजनंादगांव के निर्वाचन के लिए दुर्जन देवांगन पूर्व अध्यक्ष जिला देवांगन समाज राजनांदगांव एवं गौतम देवांगन समाजसेवी राजनांदगांव को नगर देवांगन समाज द्वारा अधिकृत निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गिरीश देवांगन, उपाध्यक्ष उदेराम देवांगन, सुंदरलाल, डॉ. प्रेम देवांंगन, मोरध्वज देवांगन, राजेंद्र, दयावान देवांगन, भीष्म देवांगन, गोपी देवांगन, विश्वनाथ देवांगन, डोमेन्द्र देवांगन शामिल थे। उक्त जानकारी नगर देवांगन समाज राजनांदगांव सचिव रितेश देवांगन ने दी।
 


अन्य पोस्ट