रायगढ़

धरमजयगढ़ पुलिस ने गांव में लगाई चौपाल, ऑनलाइन ठगी से किया सतर्क
01-Dec-2021 4:56 PM
धरमजयगढ़ पुलिस ने गांव में लगाई चौपाल, ऑनलाइन ठगी से किया सतर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर थाना धरमजयगढ़ के पुलिसकर्मियों प्रतिदिन अपने-अपने बीट में चौपाल लगाकर रहवासियों को साइबर क्राईम की जानकारी के बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा के मार्गदर्शन पर आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, आरक्षक धनेश उरांव और महिला आरक्षक मंगरीता पैंकरा द्वारा अपने-अपने बीट में जन चौपाल लगाकर रहवासियों को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम नकना में चौपाल में आरक्षक धनुर्जय बेहरा ने  ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, सोना-चांदी, बर्तन चमकाने वालों से सतर्क रहने, अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी देने तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news