गरियाबंद

बाढ़ से बचाव के लिए संयुक्त मॉकड्रिल
01-Dec-2021 5:38 PM
बाढ़ से बचाव के लिए संयुक्त मॉकड्रिल

राजिम, 1 दिसंबर। राजिम के चौबेबांधा ग्राम में एनीकट में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल एवं जिले की नगर सेना के जवानों द्वारा बाढ़ आपदा के संबंध में संयुक्त मॉकड्रिल किया गया।

इस दौरान पानी मे डूबने से बचाने के उपाय, स्थानीय संसाधनों का उपयोग करके आपदा प्रबंधन के उपाय, बाढ़ से घिरे व्यक्ति के बचाव इत्यादि का डेमो करके बताया गया एवं इससे विभिन्न संबंधित विभागों की जिम्मेदारी को बताया गया। उक्त अभ्यास में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नगर पंचायत राजिम, लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय कैडेट कॉप्र्स, स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अभ्यास में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के कमान्डेंट अरुण देवगम, जिला कमांडेंट दिपांकुर नाथ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार अनुपम आशीष टोप्पो, जनपद सीईओ नरसिंह धु्रव, बीईओ सीएस मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व कोटवार उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news