रायगढ़

धूमधाम से मनेगी गुरू घासीदास जयंती
01-Dec-2021 5:49 PM
धूमधाम से मनेगी गुरू घासीदास जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 दिसंबर
। सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद द्वारा रविवार को बाबा गुरूघासी दास के जयंती को लेकर बैठक रखी गई, जहां जयंती को लेकर समाज के प्रबुधजनों ने अपने-अपने विचार रखे, और निर्णय लिया कि सारंगढ़ में नगर पालिका चुनाव होने के कारण पालिका क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी हैं, जिसे देखते हुए सतनामी समाज के लोगों ने बाबा गुरूघासी दास की जयंती को 18 दिसंबर को एक दिवसीय धूमधाम से मनाने निर्णय लिया।

ज्ञात हो कि सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद शंत शिरोमणी बाबा गुरूघासी दास जी की जयंती को हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से तीन दिवसीय मनाते आ रही हैं, लेकिन वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के कारण 18 दिसंबर को ही भव्य शोभायात्रा के साथ एक दिवसीय जयंती मनाया जायेगा।

इस बैठक में सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद के अध्यक्ष देवप्रसाद कोसले, घनश्याम मनहर, बिनोद भारद्वाज, सम्मे लाल कुर्रे, कन्हैया जांगड़े, डोरीलाल भारद्वाज, कृष्णा अजगल्ले, नारायण रत्नाकर, रामसूरत भारद्वाज,एफ.आर निराला, अमृत जांगडे, गोकुल भारद्वाज, तिर्नाथ लहरे, रामकुमार कोसले, कृष्णा महिलाने, टार्जन महेश, योगेश कुर्रे, रमेश खूंटे, सम्मे लाल बंजारे, योगेश मनहर, रामदास कुर्रे, महेश सत्यम सहित समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news