दन्तेवाड़ा

पुराना मार्केट हाईस्कूल नवीन भवन निर्माण शुरू
01-Dec-2021 6:49 PM
पुराना मार्केट हाईस्कूल नवीन भवन निर्माण शुरू

जर्जर भवन से अब मिलेगी निजात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 दिसंबर। नगर पालिका वार्ड क्रं. 7 अंतर्गत पुराना मार्केट क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नवीन भवन बनने जा रहा है। जिसके लिए पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।

दो मंजिला स्कूल भवन का लागत करीब 1 करोड़ 44 लाख रूपये होगी, साथ ही सर्वसुविधा युक्त भवन बनाया जायेगा। जिसमे कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय व अन्य सुविधाएं रहेगी।

गौरतलब है कि वर्ष 1960 में इस स्कूल भवन संचालित है तब यह खपरा युक्त भवन हुआ करता था। वर्ष 1980 व 90 के दशक के बीच एनएमडीसी बचेली द्वारा मरम्मत करते हुए शीट युक्त भवन में परिवर्तित किया गया था। वर्तमान में इस भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी। पालको एवं पूर्व के शाला समिति द्वारा शासन व प्रशासन को स्कूल भवन की स्थिति से लगातार अवगत कराने के पश्चात वर्ष 2017 में मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्षों निर्माण के लिए स्वीकृति मिली थी। उसके बाद अभिभावको द्वारा मरम्मत कार्य को न कर पुराना स्कूल भवन को तोड़कर नया बनाने की मांग प्रशासन से की गई थी। वर्ष 2018-19 में नया भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली थी, लेकिन कोविड संक्रमण के कारण यह भवन निर्माण का प्रारंभ नही हो पाया था।

स्कूल भवन को दो भागों में निर्माण करने की योजना थी, लेकिन जन प्रतिनिधियो के द्वारा बिना भागो में विभाजित किए भवन निर्माण की मंाग करने के बाद अब वर्तमान में भवन निर्माण होगा।

इस भवन के बनने से बाधारहित बच्चों की पढ़ाई हो पायेगी। कार्य प्रांरभ होने से शिक्षक व बच्चे दोनों ही खुश हैं क्योंकि अब उनको एक अच्छा सर्वसुविधा युक्त भवन मिलने जा रहा है।

भूमिपूजन के दौरान पालिकाध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, उपअभियंता डीके पहाड़ी, स्थानीय वार्ड पार्षद रीना दुर्गा, मनोज साहा, फिरोज नवाब, एल्डरमैन कमला सोनवानी, नरेन्द्र सोनी, विक्रम अग्रवाल, डीके वर्मा, उमेश सिंह व अन्य की मौजूदगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news