दुर्ग

अंतरराष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में भिलाई के एस धनंजय उपविजेता
01-Dec-2021 7:22 PM
अंतरराष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में भिलाई के एस धनंजय उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 दिसंबर। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित 43वीं इंटरनेशनल डेल वेल्स चेस टूर्नामेंट में भिलाई के एस धनंजय ने उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है।

प्रथम बोर्ड पर खेल रहे एस धनंजय का मुकाबला भारत के ही ओजस कुलकर्णी के साथ था। दोनों के मध्य बाजी की शुरुआत स्टॉलट्ज अटैक सिसिलियन से हुई। दोनों ही खिलाडिय़ों ने बिना किसी जोखिम उठाये 32 वीं चाल पश्चात आपसी सहमति से बाजी ड्रा कर ली। पूरे खेल के दौरान दोनों ही खिलाड़ी मोहरों का एक्सचेंज  करते रहे। आखिरकार बिशप पान एंडिंग में स्पष्ट परिणाम नजर नहीं आते देख दोनों खिलाड़ी आपस में ड्रा हेतु सहमत हो गए।

उक्त स्पर्धा में धनंजय ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर न सिर्फ शतरंज प्रेमियों का दिल जीता वरन प्रदेश व देश का भी मान विश्वपटल पर बढ़ाया। इनकी इस सफलता पर दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव मिथिलेश बंजारे उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अजय राय, मोरध्वज चंद्राकर, ललित वर्मा, एसके भगत, दिनेश नालोडे, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, सह सचिव दिव्यांशु उपाध्याय, संजय खंडेलवाल, आर के ताम्रकार एवं हरीश सोनी जवाहर सिंह राजपूत मयंक भारद्वाज मनप्रीत सिंह भाटिया बाबू भाई सहित प्रदेश के सभी जिला शतररंज संघों, वरिष्ठ शतरंज खिलाडिय़ों तथा उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news