दन्तेवाड़ा

एड्स दिवस का आयोजन
01-Dec-2021 9:58 PM
एड्स दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,1 दिसंबर।
जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में बुधवार को एड्स दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष थीम ‘‘असमानता का अंत करे, एड्स का अंत करे महामारी का अंत करे’’ है। हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों एवं समता महिला मण्डल के सदस्यों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल ने एड्स मरीजों के प्रति बिना किसी भेदभाव के समानता पूर्वक व्यवहार करने को कहा। जिला नोडल अधिकारी डॉ. देश दीपक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्कूली बच्चों एवं सदस्यों को एड्स संक्रमण के बारे में विस्तार से समझाया व एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में संजय सोनी, सचिव विधिक सहायता प्राधिकरण, जिला मिडिया अधिकारी, अंकित सिंह, डा. गीतू हरित, आर.एन.एन. सी. एच. के सलाहकार, सलाहकार कुमार गौरव, काउंसलर खोमश मौर्य, निलकुसम कुजुर, सचिन मसीह,प्रदीप भट्ट समता महिला मण्डल से ममता सिंग, रीता लम्बा और ज्योति प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news