बस्तर

कार को ओवरटेक करते बस बेकाबू
02-Dec-2021 1:20 PM
कार को ओवरटेक करते बस बेकाबू

फरसागुड़ा के पास हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 दिसंबर।
आज तडक़े एक तेज रफ्तार यात्री बस एनएच-30 फरसागुड़ा पर कार को ओवरटेक करते हुए साइड से रगड़ते हुए सडक़ के नीचे उतर गई। इस घटना में बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं, कोई भी हताहत नहीं हुआ है, वहीं मौके पर भानपुरी पुलिस भी पहुँच गई थी।

भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि रायपुर से रात को निकली यात्री बस जिसमें सवारी भरी हुई थी, जगदलपुर की ओर आ रही थी कि अचानक कांकेर की ओर से निकली कार जिसमें 2 लोग सवार थे, जैसे ही फरसागुड़ा तालाब के पास पहुँची कि पीछे से आ रही यात्री बस ने रात 3 बजे के लगभग ओवरटेक करते हुए कार को साइड से रगड़ते हुए सडक़ के नीचे जा उतरी। इस घटना के बाद अर्टिका कार का पिछला चक्का पंचर हो गया, वहीं कोई भी घायल नहीं हुआ, इसके अलावा अभी तक किसी भी तरह से कोई भी रिपोर्ट अब तक थाने में दर्ज नहीं हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news