कोण्डागांव

पुलिस कैंपों में चलाए जाएंगे संवेदना शिविर
02-Dec-2021 4:43 PM
पुलिस कैंपों में चलाए जाएंगे संवेदना शिविर

कोण्डागांव, 2 दिसंबर। जिले के सभी थानों और कैंपों में जवानों को अवसाद और मनोविकार से बचाने के उद्देश्य से संवेदना शिविर लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग राज्य मानसिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान के तहत् चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम में पुलिस बलों को उनकी दिनचर्या, काम के दौरान तनाव को कम करने उसके प्रबंधन ओर निपटने के सही एवं प्रभावी पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस उद्देश्य के लिए रायपुर से आई टीम द्वारा पुलिस बलों को आत्मघाती अवांछनीय घटनाओं से बचाव और आपसी संवाद प्रक्रिया को जारी रखने टिप्स दिए जाएंगे। इसके लिए स्वआकरण उपकरण एवं गुब्बारा एक्टिविटी के माध्यम से उनके तनाव स्तर को जांच कर चिन्हाकिंत किया जाएगा, साथ ही उन्हें उपचार एवं मनोवैज्ञानिक सलाह की उपलब्ध कराई जाएगी।   इस कार्यक्रम के तहत् कोण्डागांव और बोरगांव के पुलिस प्रशिक्षण कैंपों में संवेदना शिविर लगाए गए, यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय तक जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news