दुर्ग

विश्व एड्स दिवस पर विविध आयोजन
02-Dec-2021 5:39 PM
विश्व एड्स दिवस पर विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 दिसंबर।
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी की पे्ररणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के निर्देशन में1 दिस बर विश्व एडस दिवस के अवसर पर जूनियर रेडक्रास शाखा द्वारा एचआईव्ही। एड्स रोग के विषय में परिचर्चा कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालयों के जूनियर रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं हेतु निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शास जेआरडी। उच्च। माध्य। विद्यालय के टैगोर हॉल में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 जूनियर रेडक्रास के छात्र छात्राओं एवं काउंसलरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में आरके साहू कार्यक्रम प्रभारी एवं वरिष्ठ काउंसलर सुश्री अनिता बर्वे द्वारा जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्राओं को दुर्ग जिले में रेडक्रास किए जा रहे सेवा कार्यों सहित संगठन के बारे में अवगत कराया गया।

विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में कार्यालय मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग से कांउसलर कांति ठाकुर (पीपीटीसीटी), अभय ताम्रकर (एसटीआर), रवि रंजन शर्मा (पीओ), कु. संगीता धिवर  एवं कु किरण वर्मा (एफ।ओ।) द्वारा एचआईव्ही। एड्स विषय पर छात्र-छात्राओं को एड्स रोग पर विस्तृत जानकारी, एड्स रोग फैलने के कारण, जागरूकता, नियंत्रण के बारे में दी गई। इस दौरान प्रशिक्षकों ने जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्रा कुन्दन, अंकिता, देवाशिश, त्रयंबक, तोरणत्र हरेन्द्र, अंजली कुमकुम, शिखर सहित अन्य के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब प्रशिक्षकों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया गया।

कार्यक्रम में जूनियर रेडक्रास छात्र-छात्राओं हेतु निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु। काजल तुलाराम आर्य क उमावि दुर्ग, द्वितीय हितेन्द्र निर्मलकर शास जे आरडीउमावि दुर्ग, तृतीय कु द्रौपति यादव शास उमावि। अहेरी, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु श्रुति साहू तुलाराम आर्य कउमावि दुर्ग, द्वितीय पुरस्कार कु नीलिमा विश्वकर्मा तुलाराम आर्य कउमावि। दुर्ग, तृतीय कु.मनप्रीत कौर शास। जेआरडी उमावि दुर्ग, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मितेश यादव शास। जेआरडी उमावि दुर्ग द्वितीय स्थान करण चंदेल श्री महावीर जैन उमावि दुर्ग, तृतीय स्थान तोरण कुमार ढीमर शास। चन्द्रशेखर आजाद उमावि। दुर्ग रहे सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर स मान किया गया।

कार्यक्रम के उपरांत सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे कलेक्टर व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी  एवं खेमलाल वर्मा एसडीएम दुर्ग, डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, अनिल शुक्ला एड्स एवं टीबी नियंत्रण अधिकारी को कार्यक्रम प्रभारी आरके साहू, युवराज देशमुख जिला संगठक (रेडक्रास), अजयनारायण कन्नौजी, कीर्तन पटेल, हेमलता बंजारे, हिमोनी बघेल, नीतू राय, पे्रमलता योगी, सुशील असाटी, माही साहू, सुनैना यादव, कलश जैन, रितेश रहंगडाले आदि ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्व एड्स दिवस में जागरूकता का प्रतीक रेड रिबन लगा कर स्मृति चिन्ह से भेंट किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news