दुर्ग

पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू
02-Dec-2021 5:52 PM
पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 दिसंबर।
वृत्ताकार मर्यादित सोसाइटी मचांदुर पंजीयन 3317 कृषकगण एवं जनप्रतिनिधि और कर्मचारीगण के द्वारा सर्वप्रथम पूजा पाठ और किसान के देवता बलराम भगवान का पूजा अर्चना कर ग्राम मचांदुर के सरपंच दिलीप कुमार साहू के द्वारा धान तौलकर धान खरीदी का प्रारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम जिला सहकारी बैंक अंडा रेखराज भारती, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, पंच प्रवीण कुमार यदु, राधा साहू, कुंती यदु, सीमा देवांगन, वीरेंद्र साहू, गणपत साहू, तुकाराम साहू, समिति प्रबंधक अश्वनी साहू, फलेंद्र सिंह राजपूत, जसलोक साहू, नवाब खान, निरंजन राजपूत, अशोक साहू, ऋषि महिपाल, रामरतन साहू, ननकू राम यदु, बिटू चंद्रकार, तुलसीराम ठाकुर सहित कृषक गण एवं ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news