रायगढ़

पीएम आवास राज्य सरकार अंशदान त्वरित जारी करें-नजमा
02-Dec-2021 5:53 PM
पीएम आवास राज्य सरकार अंशदान त्वरित जारी करें-नजमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 दिसंबर।
  भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री राज्य उर्दू बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष व सभापति, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नजमा अजीम खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जल्द से जल्द अंशदान राशि हितग्राहियों को प्रदान करने की मांग की है।उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश में गरीबों के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार की महती प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार हितग्राही परिवारों को योजना के अंतर्गत 60 प्रतिशत राशि प्रदान कर रही है, किंतु राज्य शासन अपनी मद के 40 प्रतिशत राशि जारी नहीं कर रही है, जिसके कारण प्रदेश के लाखों गरीब परिवार जो झग्गियों, कच्चे मकानों में निवासरत है। पक्का मकान बनाने में असमर्थ है। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन होने के बाद गरीब परिवार अपना मकान नहीं बना पा रहे हैं। गरीबों को पक्का मकान मिल सके, इसलिए राज्य सरकार को गरीबों के अंशदान की 40 प्रतिशत राशि जारी करना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रधानमंत्री आवास योजना की 40 प्रतिशत राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है। जिससे की गरीब व्यक्ति एवं गरीब परिवार को भी पक्के मकान में रहने का सपना जो वह देखता है, वह साकार हो सके। केंद्र सरकार की बिना भेदभाव यह योजना अत्यंत कल्याणकारी है। जिसमें की आपको भी अपने अंशदान की राशि देकर गरीब परिवारों के कल्याण के लिए यह अति आवश्यक कदम अविलंब उठाना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news