दुर्ग

निगम में किया प्रदर्शन, 200 लोगों को नोटिस
02-Dec-2021 8:11 PM
निगम में किया प्रदर्शन, 200 लोगों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 दिसंबर। आवास बेदखली से वार्ड 56 के डोंगिया तालाब व गिट्टी खदान के रहवासियों ने निगम दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने बेदखली का विरोध किया। दरअसल निगम प्रशासन द्वारा इन जगहों के आसपास रहने वालों को आवास खाली कराने दो बार नोटिस जारी किया है। जिससे ये लोग खासा आक्रोशित हैं। सरस्वती नगर में इन लोगों के व्यवस्थापन के लिए 552 आवास बनाए जा रहे हैं, लेकिन डोंगिया तालाब व गिट्टी खदान के लोगों ने विरोध कर व्यवस्थापन पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन भी मौजूद थे।

बघेरा वार्ड 56 इंदिरा नगर में नगर निगम द्वारा बस्ती हटाने बार-बार दिए जा रहे नोटिस को लेकर बुधवार को वार्ड पार्षद कुमारी बाई साहू के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। पार्षद ने कहा कि बघेरा में डोंगिया बांधा तालाब किनारे विगत 40 वर्षों से बस्तियां है, जिसमें लगभग 500 से अधिक रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवार काबिज है। इनमें से कुछ लोगों को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मोर मकान मोर जमीन योजना का लाभ देते हुए पक्का मकान बनवाए गए है किंतु विगत एक साल से निगम प्रशासन द्वारा सरस्वती नगर वार्ड 34 में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के नए बिल्डिंग में इंदिरा नगर के पूरी बस्ती को शिफ्ट करने निगम अधिकारियों द्वारा बार-बार नोटिस भेजकर घर तोडऩे दबाव बनाया जा रहा है। इसके पहले आक्रोशित बस्तीवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश सर्वेश्वर भूरे को भी ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news