कोण्डागांव
सट्टा खेलाते आरोपी गिरफ्तार
02-Dec-2021 8:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 2 दिसंबर। कल पुलिस ने सट्टा खाईवाल को सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सट्टा खाईवाल ध्रुवा विश्वास नगर के बंधा तालाब गार्डन के समीप किनारे पर बैठकर सट्टा पर्ची लिखकर अंकों के आगे रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेला रहा था। मौके पर पुलिस पहुंचकर रेड कार्रवाई कर धु्रवा विश्वास को सट्टा-पर्ची लिखते सट्टा जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस को देखकर बाकी आरोपी भाग निकले। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 3500 और 30 सट्टा पर्ची जिसमें 23 लाख रुपए का हिसाब के साथ एक पेन जब्त कर धारा 4 ख जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी धु्रवा विश्वास के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कर सेंट्रल जेल जगदलपुर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे