राजनांदगांव

अंजुम ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
03-Dec-2021 1:03 PM
अंजुम ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजुम अल्वी ने एक दिसंबर से शुरू हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार को खैरागढ़ क्षेत्र के पिपरिया धान उपार्जन केंद्र में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी शशिकांत अवस्थी भी शामिल थे।

श्री अल्वी ने किसानों से भी सीधी चर्चा कर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। धान केंद्रों में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इस विषय को लेकर श्री अल्वी ने सोसायटी सचिव से भी बात की। इस साल जिले में धान बेचने के लिए किसानों में अन्य  वर्षों की तुलना में ज्यादा उत्साह है। श्री अल्वी ने सोसायटी में मौजूद किसानों से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि किसान अन्न देवता माने जाते हैं। उनकी उपज से ही सभी का भरण पोषण होता है, इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर धान खरीदी बेहतर रूप से संचालित हो रही है।  श्री अल्वी ने सोसायटी के कर्मियों से किसानों के लिए पेयजल, साफ-सफाई और उचित शौचालय की उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news