गरियाबंद

फसल बीमा व क्षतिपूर्ति की मांग को ले किसान पहुंचे कलेक्टोरेट
03-Dec-2021 5:06 PM
फसल बीमा व क्षतिपूर्ति की मांग को ले किसान पहुंचे कलेक्टोरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 दिसंबर।
फसल बीमा एवं क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर ग्राम पंचायत घटौद के लगभग 30 किसान कलेक्टोरेट पहुँच कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत घटौद के लगभग 30 किसानों ने कलेक्टोरेट पहुँचकर बताया कि इस वर्ष अल्प वर्षा एवं बीमारी के कारण खरीफ फसल क्षति हुई है। जिसके कारण आर्थिक बदहाली का  सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बैंक में खाद बीज का ऋ ण चुकाने में असमर्थ है।

किसानों ने फ़सल बीमा एवं क्षतिपूर्ति देने का मांग पत्र कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा। इस दौरान सुद्धउ लाल, भोज लाल, राजू लाल, कृत लाल, बनसिंग , गुमानसिंग, बलदेव, पूरन, संतराम,  फूल सिंह,  कृष्णा कुमार नेताम आदि  किसान मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news