बस्तर

संसदीय सचिव ने किया 2 करोड़ 91 से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन
03-Dec-2021 5:09 PM
संसदीय सचिव ने किया 2 करोड़ 91 से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 दिसंबर।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 1 करोड़ 91 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया।
ग्राम पंचायत कोलेंग में बालिका आश्रम शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 11.70 लाख रुपए,ग्राम पंचायत छिन्दगूर में प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 13.61 लाख रुपए,ग्राम पंचायत नेगानार में शिक्षक आवास पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 18.08 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत कोटमसर में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत 118.23 लाख रुपए की लागत से निर्मित सडक़ निर्माण सहित ग्राम पंचायत चिंगपाल में 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित नल-जल योजना का भूमि-पूजन ,नेंगानार में 14.90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सुगम सडक़ योजना का भूमि-पूजन, एवं नेंगानार में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मातागुड़ी का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में अब हर शासकीय भवन तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल एवं शासकीय भवनों तक मुख्य मार्ग से भवन पहुंच मार्ग निर्माण किया जा रहा है, जिससे अब इन भवनों तक पहुंच आसान होगी। कोलेंग एवं दरभा क्षेत्र बरसों तक उपेक्षित रहे हैं, पर अब हमारी सरकार की कोशिश से इस क्षेत्र को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विकास योजनाओं को यहां तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के लोग की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,अनवर खान, नीलू राम बघेल,दीनमनी बेसरा,सोनमती, विरेन्द्र साहनी,मानूराम,  तुलाराम कश्यप,  महादेव नाग, जयदेव नाग, मानसिंह,सोनारू नाग, गागराराम नाग,कमलसाय कश्यप आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news