दुर्ग

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के पदाधिकारियों ने ली शपथ
03-Dec-2021 5:55 PM
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के पदाधिकारियों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 दिसंबर।
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में प्रांतीय बैठक,शपथ ग्रहण, विमोचन व जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस के संयोजन में प्रधान कार्यालय त्रिवेणी सदन न्यू कालोनी गयानगर दुर्ग में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग व अध्यक्षता सूरज श्रीवास संरक्षक शिकसा  ने की।
नवनियुक्त प्रांतीय पदाधिकारी व अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को शपथ दिलाई। तदपश्चात बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थी कल्याण कोष के विषय मे चर्चा किया साथ ही कोष के उदेश्य को बताया गया। शिकसा के कार्यक्रम के लिए योजना तैयार करने व क्रियान्वयन करने के लिये योजना व क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस को बनाया गया है। प्रांतीय शिकसा महोत्सव का आयोजन मई माह में करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य अतिथि शालिनी यादव ने प्रधान संपादक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस की राष्ट्रीय साहित्य संकलन के 16 अंक शिक्षक साहित्यकार दर्पण का विमोचन किया गया। तदपश्चात मुख्य अतिथि शालिनी यादव व कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरज श्रीवास ने अपने उदबोधन में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के कार्य को सराहनीय बताते हुए बधाई दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लक्ष्मी करियारे, सूरज श्रीवास, कृति बख्शी ,पूर्वा श्रीवास्तव, टीकाराम सारथी, घनश्याम प्रसाद श्रीवास, हर्षा देवांगन, कौशिल्या खुराना, चमेली साहू, जमुना देवी गढ़ेवाल, मधुलिका दुबे, प्रमोद आदित्य, मुनमुन सिन्हा व धर्मेन्द्र कुमार श्रवण आदि ने गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन- बोधीराम साहू  व संजय कुमार मैथिल एवं आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन आस ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news