महासमुन्द

करंट से जंगली सुअर का शिकार, 2 गिरफ्तार, 1 फरार
03-Dec-2021 6:31 PM
करंट से जंगली सुअर का शिकार, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 3 दिसंबर।
बलौदाबाजार जिले के सोनाखान वन परिक्षेत्र में गुरुवार को जंगली सुअर का शिकार करते दो आरोपियों को वनकर्मियों ने पकड़ा, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है।

   विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असनीद बीट के कक्ष क्रमांक 212 के समीप खेत में जंगली सुअर के शिकार के लिए शिकारियों ने जीआई तार फैलाकर रखा था। इस करंट युक्त तार में फंसकर एक जंगली सुअर मारा गया था। इसके बाद वन विभाग को घटना की सूचना मिलते ही पतासाजी कर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

आरोपी जय सिंग, भोजराम उर्फ बब्लू ध्रुव दोनों निवासी असनीद ने विभागीय पूछताछ में शिकार की बात कबूल करते हुए बताया कि 1 दिसंबर को रात 8 बजे हम तीनों लोग जीआई तार, फरसा, टार्च लेकर शिकार करने असनीद बीट के कक्ष क्रमांक 212 के समीप खेत की तरफ जाकर जीआई तार से खेत में करंट लगाये थे। उसके बाद हम लोग घर चले गए, फिर 10 बजे रात को घटनास्थल गए, तब तक जंगली सुअर की करंट से मौत हो गयी थी । फिर जंगली सुअर को मेरे घर ले गए, जहां पर उसे काटकर गोश्त बनाया गया,  जो कि 30 किलो के आसपास था। तत्पश्चात तीनों लोग मांस को आपस में बंटवारा कर लिए। अपने-अपने घर में पकाकर खा लिए।

एसडीओ विनोद ठाकुर व गोविंद सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान के निर्देशन में वन विभाग को मुखबिर से जानकारी मिलने पर आरोपी बब्लू के घर दबिश दी गयी, उसके यहां कच्चा मांस जब्त किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं वन्य जीव संरक्षण संशोधन अधिनियम  2002 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

उक्त प्रकरण में आरके दुबे परिक्षेत्र सहायक देवतराई , अश्वनी रात्रे परिक्षेत्र रक्षी असनीद, राकेश कुमार चंद्रा, अश्वनी कुमार साहू, रमाकांत पटेल, प्रभु राम कंवर, राजकुमार, परमेश्वर, संजय, हीरा सिंग, सुरेश का प्रमुख रूप से योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news