रायपुर

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण
04-Dec-2021 5:41 PM
  कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

रायपुर, 4 दिसंबर। कलेक्टर, रायपुर सौरभ कुमार ने पूर्व से निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत  रायपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरण को ऑनलाइन अद्यतन करने कहा, ताकि आम नागरिकों को प्रकरण से संबांधित समस्त जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि तहसील में नियमित रूप से प्रकरणों की सुनवाई कर निराकृत करें। यह भी ध्यान रखे कि प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित न हो। नामांतरण, बटवांरा जैसे प्रकरण में अनावश्यक विलंब न हो।

इस अवसर पर आम लोगों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने अवैध कब्जे, अवैध प्लॉटिंग, सहायता राशि आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने इन आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी तरह कलेक्टर आगामी 9 दिसम्बर को तिल्दा और खरोरा में, आरंग में 15 दिसंबर तथा नवापारा और अभनपुर में 22 दिसम्बर को तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news