दुर्ग

नाला सफाई का आयुक्त ने किया निरीक्षण
05-Dec-2021 5:41 PM
नाला सफाई का आयुक्त ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 दिसंबर।
नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने  शंकर नगर नाला, मालवीय नगर नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
 निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि नाले की तली से सफाई किया जाए जहां-जहां काली मिट्टी रहे गई है। उसे निकला जाए ताकि काली मिट्टी में पुन: झाडिय़ां न उग सके उकत नाला की सफाई के दौरान नाले के समीप लगे झाडिय़ों को भी बेहतर तरीके से साफ किया जाए।

नाले से निकलने वाले मिट्टी और अन्य अपशिष्ट का परिवहन कार्य कराया सके इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, जावेद अली, राजेन्द्र सर्राठे, राजू सिंह, सुरेश भारती समेत टीम उपस्थिति थे।

आयुक्त श्री मंडावी रायपुर नाका बीआईटी कालेज के पीछे स्थित तालाब पहुंचकार जायजा लिया, उन्होंने कहा उक्त तालाब में बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल से रियुज होने वाले पानी से बीएसपी के पाइप लाइन के माध्यम से भरा जाता है। उक्त तालाब में मछली पालन का कार्य नगर पालिक निगम द्वारा किया जाता है।

तालाब ओवर फ्लो होने पर तालाब के किनारे स्थित नाली की सफाई कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए, तालाब के आगे तेल्हा नाले के पास स्थित एक और तालाब का निरीक्षण किया गया, जिसमें जल कुमभी की सफाई कराने के लिए कहा गया।
 


अन्य पोस्ट