दन्तेवाड़ा

कोरोना के नये वेरियंट को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
05-Dec-2021 9:17 PM
कोरोना के नये वेरियंट को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

शेष बचे हुए लोगों से  टीकाकारण कराने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 5 दिसंबर।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उसे रोकने व नगर में कोराना संक्रमण से लोगों को बचाव हेतु बड़े बचेली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार सोम ने शनिवार को किरंदुल नगर पालिका कार्यालय में बैठक ली।

जिसमें बताया गया कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन खास तौर पर जिस देश में संक्रमण फैला है, वहां से सफर करके आने वाले लोगों को सात दिवस का क्वारंटीन कराकर उनके कोविड जांच करवाया जाना है। साथ ही शहर के मुख्य द्वार पर बेरिकेडिंग कराकर सभी यात्री बसों एवं आवाजाही करने वाले लोगों का वैक्सीनेशन कार्ड जांच कर उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाना है, ताकि वैक्सीन लगाए हुए व्यक्ति कोरोना से बच पाये।

एसडीएम अरूण कुमार सोम ने अपील की है कि नगर के सभी वार्डों में शेष बचे हुए लोगों का टीकाकरण करवाया जाये ताकि पूरा नगर कोरोना के संक्रमण से बच सके।

बैठक में किरंदुल मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुंगा राम गोंदे, परियेाजना परियोजना अस्तपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमव्ही लाल, एनएमडीसी प्रबंधन सेे जितेन्द्र, हरिनारायण तिवारी, देवेन्द्र, नगर पलिका सहायक राजस्व निरीक्षक व नोडल कोविड-19 गौरी शंकर तिवारी, राजस्व उपनिरीक्षक डीएस साहू, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार प्रसाद, अलका पटले, अमृत टंडन, श्री ठाकुर व अन्य मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news