राजनांदगांव

धान उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा के लिए अलर्ट
05-Dec-2021 9:42 PM
धान उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा के लिए अलर्ट

राजनांदगांव, 5 दिसंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के मद्देनजर धान उपार्जन केन्द्रों में धान की सुरक्षा के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सभी धान उपार्जन केन्द्रों में बारिश से बचाव के लिए पॉलिथीन केप कव्हर तथा डे्रनेज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिले में धान खरीदी केन्द्र औंधी तथा मानपुर एवं अन्य स्थानों में संभावित बारिश से बचने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मौसम विज्ञान से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। धान खरीदी का कार्य जारी है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता रखते हुए आवश्यक ऐहतियात रखे जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news